#Prabhas #Saaho #Khans
साहो का बिज़नेस भले ही उम्मीद से कम रहा हो, लेकिन जिस तरह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली वो शानदार रही। एक स्टार का काम होता है कि पहले वीकेंड पर दर्शकों को सिर्फ अपने नाम और स्टारडम के बूते पर सिनेमाघर तक खींच कर लाना। यदि फिल्म अच्छी हो तो आने वाले दिनों में भी सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड टंगे रहते हैं वरना भीड़ छंट जाती है।
बॉलीवुड के लिए यही काम सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे सितारे करते हैं। रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, रणबीर कपूर भी अच्छी-खासी ओपनिंग अपनी फिल्मों को दिला देते हैं। शाहरुख खान के स्टारडम में पहले जैसी बात नहीं रही।
बाहुबली 1 और 2 के बाद प्रभास हिंदी भाषी क्षेत्र में भी लोकप्रिय हो गए। दक्षिण भारत में तो वे पहले ही लोकप्रिय थे। बाहुबली सीरिज की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद प्रभास को हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक भी पसंद करने लगे। यही कारण है कि 'साहो' की ओपनिंग पर सभी की निगाह थी। पहले तीन दिनों में प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर साहो को अच्छी ओपनिंग दिलाई।
https://hindi.webdunia.com/bollywood-hindi-news
Visit our Website : http://hindi.webdunia.com/
Like us on Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/
Follow us on Twitter : https://twitter.com/webduniahindi
Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/